सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक

लखनऊ: नवाबों और नफासत के शहर लखनऊ के मशहूर फीनिक्स माल में इस त्योहारी सीज़न अपने ग्राहकों के लिए खुशियों की सौग़ात लेकर आया है | 18 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक चलने वाले विशेष " शॉप एंड विन" कांटेस्ट में जहाँ इनामों की बरसात होगी वहीँ रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे जिसमें भारतीय संस्कृति के अलावा विदेशी संस्कृति की भी झलक के दर्शन होंगे|

लखनऊ के आलमबाग में स्थित फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मॉल के सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस विशेष आयोजन और कंपनी के विस्तार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया| "शॉप एंड विन" के बारे में बताते हुए मिस्टर सरीन ने कहा कि इस साल दीवाली मेले में शॉपिंग करने वालों के लिए हम कई आकर्षक इनामी योजनाएं लेकर आये हैं जिससे इस बार लोगों की शॉपिंग एक याद गार बन जायेगी, बम्पर इनाम के रूप में इसबार वर्ना कार इनाम में रखी गयी है| इसके अतिरिक्त भी दूसरे बहुत से भाग्यशाली ग्राहकों को भी इनाम मिलेगा |

मिस्टर सरीन ने आगे बताया कि बच्चों के लिए किड्स एक्टिविटी का आयोजन 19 से 21 तक किया जाएगा जहाँ बच्चों को दिवाली पर घर को सजाना और रंगोली बनाना सिखाया जाएगा| इसके अलावा 20-21 अक्टूबर को अंग्रेजी में ड्रामा कन्टेम्प्ररी रामायण का मंचन होगा जिसमें रामायण को नृत्य कला के विभिन्न रूपों और विधाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा

29 अक्टूबर को दीपलव डांस ग्रुप पारम्परिक धुनों पर दियों को सर पर रखकर नृत्य प्रस्तुत करेगा | महिलाओं के लिए 26 से 28 अक्टूबर तक करवाचौथ के त्यौहार के लिए मेंहदी आर्टिस्टों का प्रबंध किया गया है| इस अवसर पर विशेष रूप से चूड़ी शॉप का भी इंतज़ाम किया गया है|

कंपनी की विस्तार योजनाओं के बारे में बताते हुए मिस्टर सरीन ने कहा मॉल वर्ष तक लैंडमार्क ग्रुप गेमिंग सेंटर लाने वाला है जो अपने आप में बहुत अनोखा होगा, इसके अलावा भी बहुत से बड़े ब्रांड फीनिक्स से जुड़ने को तैयार हैं और बहुत जल्द ही वह फीनिक्स मॉल की शोभा बढ़ाएंगे| फीनिक्स ग्रुप का एक बहुत बड़ा और आकर्षक मॉल गोमतीनगर में निर्माणाधीन है और उम्मीद है कि 2019 में उसकी भी शुरुआत हो जाएगी|