दतिया/ग्वालियर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की एक रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. प्रधानमंत्री के दिल में कारोबारी रहते हैं. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी मेहुल भाई, नीरव भाई, अनिल भाई कहते हैं, लेकिन वे कभी भी किसान या मजदूर भाई नहीं कहते हैं. क्या आपने उन्हें कभी किसी गरीब को भाई कहते हुए सुना है, नहीं, वे केवल सूट-बूट वालों को भाई बुलाते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के प्रति विश्वास जताते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश में आम जनता की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे. जो बात नहीं सुनेगा, उसे बदल दिया जाएगा.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे के पहले दिन सोमवार को राहुल ने दतिया के स्टेडियम में जनसभा में कहा, "मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जो सरकार बनेगी, वह किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, महिलाओं और उसके बाद कार्यकर्ताओं की सरकार होगी. जो भी मुख्यमंत्री व मंत्री होंगे, उन्हें कार्यकर्ता के लिए 24 घंटे दरवाजे खोलकर रखने होंगे. मुख्यमंत्री या जो मंत्री ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें बदल दिया जाएगा."

राहुल ने एक बार फिर वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा और मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार देने के लिए 24 में से 18 घंटे काम करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, "आज अमेरिका के राष्ट्रपति अपने सामने चीन और भारत को पाते हैं. बीते 70 सालों में इस देश के हर वर्ग ने चाहे वह किसान हो, छोटा व्यापारी हो, मजदूर हो या महिलाएं हों, सभी ने अहम योगदान दिया है. तब जाकर यह देश इस स्थिति में पहुंचा है. मगर, प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि देश 70 साल से सो रहा था. यह इस देश के हर वर्ग का अपमान है."

राहुल ने केंद्र सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसानों का कर्ज माफ करने को तैयार नहीं है, मगर देश के 15 उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया था, इस सरकार के पास किसानों को बोलने के लिए एक शब्द तक नहीं है.

शिवराज चौहान को भ्रष्टाचार का मास्टर बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि व्यापम में पूरा का पूरा शिक्षा का ढांचा उड़ा दिया गया | शिवराज जी और उनके परिवार के लोग एक के बाद एक भ्रष्टाचार करते रहते हैं| पूरा मध्य प्रदेश जानता है व्यापम में क्या हुआ, ई-टेंडरिंग में क्या हुआ?