वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम

हैदराबाद: भारत ने उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 14 अक्टबूर दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 127 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। टीम इंडिया को यहां से जीत के लिए 72 रन की दरकार थी। टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (33) और केएल राहुल (33) ने नाबाद रहकर 16.1 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी।

बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में रोस्टन चेस (106) और जेसन होल्डर (52) के दम 311 रन बनाए। इस दौरान भारत की ओर से उमेश यादव ने 6, जबकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया ने इसके जवाब में 367 रन बनाए। भारत की ओर से पहली पारी में ऋषभ पंत (92), अजिंक्य रहाणे (80), जबकि पृथ्वी शॉ ने 70 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शेनन गैब्रियल को 3 और जोमेल को 2 सफलता हाथ लगी थी।

भारत के पास पहली पारी के आधार पर 56 रन की लीड थी। वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी, तो शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट और किरन पॉवेल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा की 45 रन तक टीम 4 विकेट खो चुकी थी। इस दौरान सुनील एंब्रीस ने 38, जबकि शाई होप ने 28 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को 127 रन से आगे नहीं ले जा सके। इस इनिंग में भारत की ओर से उमेश यादव को 4, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाया।