श्रेणियाँ: देश

फ़तवे पर रोक के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्टे

जमीयत उलमा-ए-हिंद महमूद गुट की याचिका पर फैसला

नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने फतवा पर प्रतिबंध से संबंधित उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर स्थगन (स्टे) का आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति मदान बी लोकुर तथा न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की दो सदस्यीय बेंच ने यह फैसला जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है इस साल 30 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट के इस आदेश जिसमें धर्मिक संस्थाओं को फतवा जारी करने पर रोक लगा दी थी, के बाद पूरे देश में बैचेनी महसूस की जा रही थी। इस आदेश से देश में मौजूद हजारों दारुल इफ्ता और धार्मिक संस्थाएं प्रभावित हो रहीं थीं।मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 सितम्बर को जमीयज उलमा-ए-हिंद ने उक्त फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसकी सुनवाई आज हुई। जमीयत उलमा -ए- हिंद की ओर से मामले की पैरवी करने के लिए वरिष्ट अधिवक्ता राजू रामचंद्रन, एडवोकेट शकील अहमद सैयद, एडवोकेट नियाज अहमद फारूकी, एडवोकेट तैयब खां, एडवोकेट मुजीबुद्दीन खान, एडवोकेट उजमी जीमल हुसैन, एडवोकेट मौ परवेज डबास पेश हुए।वरिष्ट अधिवक्ता राजू रामचंद्रन ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हाईकोर्ट का यह फैसला भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 और विश्वालोचन मदान केस बनाम भारत सरकार में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विपरीत है याचिका में कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 26 बी, में सभी को अपनी धार्मिक समस्याओं में स्वयं के प्रबंध का अधिकार दिया गया है इसलिए इसे कोई भी अदालत खत्म नहीं कर सकती है। इसके अलावा हाई कोर्ट का उपरोक्त निर्णय संविधान की धारा 141 के भी विपरीत है जिसके तहत किसी भी अदालत को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ फैसले का हक नहीं दिया गया है। इस बात की भी शिकायत की कि हाईकोर्ट ने लक्सर पंचायत के फरमान को फतवा समझने की गलती की है और इस सिलसिले में सिर्फ हिंदी के एक अखबार को आधार बनाकर फैसला दे दिया हालांकि अखबार के अध्ययन से यह प्रकट होता है कि वह सिर्फ पंचायती फरमान है और इसका फतवे से दूर-दूर तक संबंध नहीं है फतवा किसी पंचायत से नहीं बल्कि दारुल इफ़्ता (फ़तवा विभाग), या किसी विद्वान मुफ्ती के माध्यम से ही दिया जाता है और इसकी हैसियत सिर्फ पूछने वाले की शरई मसले पर मशवरा और मार्गदर्शन है।याचिकाकर्ता एवं जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने स्थगन आदेश (स्टे) मिलने पर संतुष्टि का इजहार करते हुए कहा कि देश के कोने-कोने में दारुल इफ़्ता, धार्मिक मार्गदर्शन का कर्तव्य अंजाम दे रहा है। यह बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि फ़तवा कोई फरमान नहीं है। उन्होंने अदालत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए तुरंत स्थगन आदेश (स्टे) जारी किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अदालत सकारात्मक एवं रचनात्मक फैसला सुनायेगी।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024