बुलंदशहर: बुलन्दशहर में बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वह 57 वर्ष के थे. घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. हाजी अलीम की मौत के बाद उनके परिजन और समर्थकों में कोहराम मच गया है. पुलिस आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस टीम को कमरे में गोली लगा शव मिला है. वहीं कमरे में शव के पास पिस्टल भी मिली है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही कुछ साबित हो पाएगा.

हाजी अलीम 2007 और 2012 में बसपा के टिकट पर बुलंदशहर सदर सीट से विधायक चुने गए थे. 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही ने हरा दिया था. शहर में हाजी अलीम की मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

पुलिस ने अभी किसी भी टिप्पणी से इन्कार किया है. हालांकि पुलिस शव की जांच की बात कह रही है. पूर्व विधायक की मौत की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार हाजी अलीम चार दिन से बाहर थे. कल ही वह बुलंदशहर ऊपरकोट स्थित अपने निवास आए थे.