नई दिल्ली: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का नया चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को बनाया गया है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने बुधवार को जानकारी दी कि उन्हें आईएसआई का महानिदेशक बनाया गया है. असीम मुनीर मौजूदा आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार की जगह लेंगे.

नवीद मुख्तार को 11 दिसंबर 2016 को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. आईएसआई के नए चीफ की नियुक्ति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. जनरल मुनीर की गिनती पाकिस्तान के बेहद कुशल अधिकारियों में होती है. इससे पहले वह डीजी मिलिट्री इंटेलिजेंस रह चुके हैं. उन्हें सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए इसी साल मार्च में हिलाल-ऐ-इम्तियाज अवॉर्ड दिया गया था.

बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की अध्यक्षता वाले आर्मी प्रमोशन बोर्ड ने सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे 5 जनरलों की जगह 6 जनरलों के प्रमोशन पर अपनी सहमति दी थी.