लखनऊ। रवि शंकर ने शतरंज की बिसात पर अपना दबदबा बनाते हुए नौवीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में बेहतर टाईब्रेक स्कोर के सहारे ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित कुल 16,000 हजार रूपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में ओपन वर्ग में छह चक्र का मुकाबला हुआ जिसमें छठें व अंतिम राउंड के बाद रवि शंकर व एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना के समान साढ़े पांच-साढ़े पांच अंक थे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के सहारे रवि शंकर को पहला स्थान मिला जबकि मेधांश सक्सेना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। युंग डेविड व एएफएमएसडी के मयंक पाण्डेय के समान पांच-पांच अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते यंुग डेविड को तीसरा व मयंक पाण्डेय को चौथा स्थान मिला। आकाश सक्सेना, अमन अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव व भौमिक पाण्डेय के समान साढ़े चार-साढ़े चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेेक स्कोर के आधार पर आकाश को पांचवां, अमन को छठां, सुनील श्रीवास्तव को सातवां व भौमिक पाण्डेय को आठवां स्थान मिला।

अंडर-10 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के कार्तिकेय मिश्रा व मिलेनियम स्कूल के कार्तिकेय पाण्डेय के समान तीन-तीन अंक रह लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते कार्तिकेय मिश्रा को पहला व कार्तिकेय पाण्डेय को दूसरा स्थान मिला। एक्सिलिया स्कूल के अध्यांश सक्सेना ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-14 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के सार्थक सिंह बसेरा सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने। सीएमएस कॉलेज के सार्थक पाण्डेय व शिवानी पब्लिक स्कूल के आकाश त्रिपाठी के समान साढे़ तीन-साढे़ तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सार्थक पाण्डेय को दूसरा व आकाश त्रिपाठी को तीसरा स्थान मिला।

अंडर-16 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के आयुष साहू सर्वााधिक साढ़े चार अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। सेंट फ्रांसिस कॉलेज के टी.कृष्णा तेजस चार अंक के साथ दूसरे व डीपीएस एल्डिको के उदय चंद तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वेटरन श्रेणी में कपिल कुमार खरे, केके श्रीवास्तव व आरपी गुप्ता के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर कपिल खरे को पहला, केके श्रीवास्तव को दूसरा व आरपी गुप्ता को तीसरा स्थान मिला।
दिव्यांग श्रेणी में शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल श्रीवास्तव दो अंक जुटाकर विजेता बने।