श्रेणियाँ: खेल

राजकोट टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ को मिला मौका

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से राजकोट में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए फाइनल 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो चुका है. पृथ्वी शॉ को इन 12 खिलाड़ियों में मौका दिया गया है. बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पृथ्वी शॉ का नाम है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल नहीं है.

इस लिस्ट में हनुमा विहारी का नाम शामिल नहीं है. हनुमा विहारी ने इंग्लैंड में पांचवे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. इस मैच में हनुमा ने 56 रन बनाए थे और 3 विकेट हासिल किए थे. राजकोट टेस्ट के लिए हनुमा को अंतिम 12 में शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि मैच से दो दिन पहले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की दहलीज पर खड़े पृथ्वी शॉ को अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली को ही जारी रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''मुझे शॉ के लिए खुशी है. मैंने उसे करियर की शुरुआत से देखा है. हम साथ में अभ्यास करते थे. वह आक्रामक सलामी बल्लेबाज है और भारत ए के लिए अच्छा खेलने का उसे फल मिला है.'' हालांकि, रहाणे ने यह नहीं कहा कि पृथ्वी और मयंक अग्रवाल में से कौन राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करेगा, लेकिन पृथ्वी को उनकी सलाह से यही अंदाजा लगाया जा सकता है.

रहाणे ने कहा था, ''मुझे नहीं पता कि टीम संयोजन क्या होगा लेकिन कोई दबाव नहीं है. हर किसी को खुलकर खेलने का मौका है. मैं उसे शुभकामना देता हूं और मुझे यकीन है कि वह अच्छा खेलेगा . मैं चाहता हूं कि वह उसी तरह खेले जैसे मुंबई और भारत ए के लिए खेलता है.’’

इंग्लैंड दौरे की नाकामी के बाद रहाणे ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा, कर्नाटक और रेलवे पर मुंबई को जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें अच्छा मैच अभ्यास मिल गया है. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड से आने के बाद मेरा लक्ष्य मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करना था ताकि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले अच्छा अभ्यास मिल सके.''

उन्होंने कहा, ''मेरा हमेशा से मानना रहा है कि घरेलू मैच हो या अंतरराष्ट्रीय या फिर अभ्यास मैच, सभी के अलग तरह के दबाव होते हैं और इससे मुझे तैयारी में मदद मिली. मेरा आत्मविश्वास बढा है और मैं आगे भी लय कायम रखना चाहता हूं.''

टीम इस तरह हैं:

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर

Share

हाल की खबर

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के 15 उत्पादों का लाइसेंस रद्द

देहरादून: उत्तराखंड सरकार के द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को तगड़ा झटका…

अप्रैल 29, 2024

भारतीय संविधान और हिंदुत्व के पैरोकारों की अंतहीन बेचैनी

(आलेख : सुभाष गाताडे) लोकसभा चुनाव के प्रचार में कई भाजपा नेता संविधान बदलने के…

अप्रैल 29, 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईज़ 5.0 सुधार सूचकांक में दूसरा स्थान प्राप्त

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, को…

अप्रैल 29, 2024

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024