shootout @ लखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
लखनऊ: लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले में विपक्षी दल लागातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह विवेक तिवारी के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात भी कराई.
आप नेता संजय सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि स्व. विवेक तिवारी जी के परिवार से मिला उनकी पत्नी चींख-चींख कर रोते हुए पूछ रहीं थीं मेरे पति का गुनाह क्या था? उनकी हत्या क्यों की गई? मेरा सहारा क्यों छीन लिया? उनके इन मासूम सवालों का क्रूर योगी सरकार के पास कोई जवाब नहीं? अरविंद केजरीवाल जी ने उनसे बात की सहयोग का भरोसा दिया.
बता दें इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि विवेक तिवारी तो हिंदू था, फिर उसे क्यों मारा गया. इस घटना के बाद यूपी पुलिस की हर जगह किरकिरी हो रही है.








