लखनऊ: लक्ष्य की लखीमपुर टीम द्वारा "लक्ष्य गांव गांव में बहुजन जनजागरण" अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गांव वजीरपुर में किया गया जिसमे गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला टीम ने जोरशोर से बहुजन समाज के अधिकारों के लिए विचार रखे और जिसकी गांववासियो ने जोरदार प्रसंशा की |

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होना होगा | उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगो की विशेषतौर से गाँवो में रहने वाले लोगो की स्थिति बहुत ही दयनीय है और उनके उत्थान के लिए कोई भी गंभीर नहीं दिखाई देता है और आये दिने दबंग लोग उनका आर्थिक, मानशिक व् शारारिक शोषण करते रहते हैं तथा उनके हित में कोई मजबूत आवाज नहीं सुनाई देती है | उन्होंने कहा कि यह और भी दुःखद हो जाता है जब इन शोषणों के खिलाफ हमारे में से ही सुरक्षित सीटों से चुनकर गए राजनेता इन पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है | उन्होंने कहा कि वो सरकारों में बैठकर अपने स्वार्थ सिद्धि में लगे हुए है | उन्होंने लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि हमें ऐसे स्वार्थी नेताओ का पुरजोर विरोध करना चाहिए |

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग से ही मानव जाति का विकास सम्भव है जहाँ पर अंधविस्वास जैसी कोई चीज नहीं है वहां पर सिर्फ और सिर्फ वैज्ञानिक सोच है और वहां पर ऊंच नीच जैसी गम्भीर बीमारी भी नहीं है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि उनके बताये मार्ग पर चले |

लक्ष्य कमांडर धम्मप्रिया गौतम ने गीत के माध्यम से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किया और शिक्षा पर जोर दिया | उन्होंने कहा कि अगर हमारे बीच में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर नहीं आये होते तो हमारी दुर्दिशा का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होता | उन्होंने कहा कि आज जो भी विकास बहुजन समाज व् महिलाओ का हुआ है वह मात्र बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के कारण ही सम्भव हो पाया है इसलिए वो हमारे उद्धारक है और हमें उनकी बताई हुई शिक्षाओं पर गम्भीरता से ध्यान देना चाहिए |

लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने अंधविस्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह लम्बे समय से चली आ रही एक ऐसी गम्भीर बीमारी है जिसमे हमारा समाज बुरी तरह से जकड़ा हुआ है और हमें अपने उत्थान के लिए इस गम्भीर बीमारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाना ही होगा | उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चो में शिक्षा की ललक पैदा करनी होगी चाहे इसके लिए हमें कितने भी कष्ट क्यों न उठाने पड़े | उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही हम लोग अपने विकास की सीढ़ियां चढ़ सकते है |

लक्ष्य युथ कमांडर विवेक गौतम व् सुरेंद्र आजाद ने युवाओ से आवाहन करते हुए कहा कि वो अपने अधिकारों के लिए जागरूक होएं और संघर्ष करने को भी तैयार रहें | उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कुछ हद तक हमारा युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहा है लेकिन अभी और लोगो को भी जागरूक होना होगा | उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही बहुजन समाज को दलदल से बहार निकाल सकती है |

लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या ने लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि लक्ष्य समाज के युवाओ व् महिलाओ को सामाजिक क्षेत्र में नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है | उन्होंने कहा कि नेतृत्व के मामले में युवा व् महिलाओ की उपेक्षा होती रही है जिसे लक्ष्य पूरा करने में लगा है | उन्होंने सभी लोगो का और विशेषतौर से महिलाओ का आभार प्रकट किया |