नई दिल्ली: ईरान में शनिवार सुबह सेना की परेड में आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ जवानों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक इस हमले की जिम्‍मेदारी किसी ने नहीं ली है.

जानकारी के अनुसार, ईरान में शनिवार सुबह सेना की परेड चल रही थी. इसी दौरान दो आतंकी सेना की वर्दी पहने मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उन्‍होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी है.

इस गोलीबारी में आठ जवान की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

सरकारी टेलीविजन ने बिना विस्तृत जानकारी के बताया कि आतंकवादियों के एक समूह ने अहवाज शहर में परेड पर हमला किया. यह परेड सद्दाम हुसैन के ईराक में 1980 में शुरू हुए युद्ध की याद में आयोजित की गई थी.