नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर उन्हें दया आती है, क्योंकि वे एक परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश की पांच संसदीय सीटों के बीजेपी कार्यकर्ताओं से 'नमो ऐप' पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बातचीत के दौरान यह बात कही.

प्रधानमंत्री 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत इस बार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बिहार के नवादा, झारखंड के हजारीबाग, राजस्थान के जयपुर देहात सीट और अरुणाचल (वेस्ट) के बूथ कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे. पीएम मोदी ने इन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अजेय भारत, अटल भाजपा हम सब की प्रेरणा का बिंदु है. हमारे कार्यकताओं की मेहनत, सामर्थ्य, पुरुषार्थ और संकल्प के कारण ही आज हमें इस मुकाम पर पहुंचे है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'जड़ जितनी मजबूत होती है पेड़ उतना ही फलदाई और ताकतवर होता है. मेरे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि आज भारतीय जनता पार्टी की जड़ को सींचकर उसे एक घने वृक्ष रूपी पार्टी बनाने वाले ऐसे अनेक कार्यकताओं से बात करने का मौका मिला है.'

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, 'कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर दया आती है. उनका संघर्ष उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है. और अगर उस परिवार के काम नहीं आया तो बाहर.' उन्होंने कहा कि एक से एक समर्थ्य लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 'बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है. पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए.'