लखनऊ। ला मार्टिनियर कॉलेज की सबसे प्राचीन प्रतिष्ठित तैयारी प्रतियोगिता में अदनान व चिन्मय सीनियर वर्ग में संयुक्त रूप से चैंपियन बने। वहीं जूनियर वर्ग में सभी दस इवेंट के स्वर्ण पदक जीतकर अन्वय मिश्र चैंपियन बने। कोल्ट वर्ग में श्रेष्ठ तिवारी ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। सभी को कॉलेज के पारम्परिक रनिंग कपों से पुरस्कृत किया गया।

इस तैराकी चैंपियनशिप में हर वर्ग में दस इवेंट होते हैं। इनमें जो तैराक सबसे ज्यादा अंक इकट्ठा करता है वह चैंपियन बनता है। इसमें संयुक्त विजेता बने चिन्मय ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीते। वहीं 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले और 100 मीटर बैक स्ट्रोक में भी स्वर्ण हासिल किए। वहीं अदनान ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीते। वहीं जूनियर में चैंपियन बने अन्वय मिश्र ने 50 मीटर व 100 मीटर व 200 मीटर बैक स्ट्रोक, 50, 100 व 200 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तथा व्यक्तिगत मिडले में स्वर्ण पदक जीते। कोल्ट में चैंपियन बने श्रेष्ठ तिवारी ने 25 मीटर व 100 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किए। अन्य इवेंट में श्रेष्ठ ने रजत जीते।
इसके अलावा वर्तमान और पूर्व छात्रों के वाटरपोलो मैच हुआ। इसमें वर्तमान छात्रों की टीम जीती। कार्नवालिस हाउस ओवरआल चैंपियन बना। दूसरे स्थान पर हडसन, तीसरे स्थान पर लायन और चौथे स्थान पर मार्टिन हाउस रहा।