लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज कांग्रेस सहित 20 विपक्षी दलों के बंद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुंठित विपक्ष के पास न तो कोई रणनीति है और न नेतृत्व है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. सीएम योगी ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि देगा ताकि वह पॉजिटिव और निगेटिव में फर्क कर सकें नहीं तो वह भविष्य में विपक्ष का पद भी गंवा देंगे." इससे पहले दिल्ली के रामलीला मैदान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 70 सालों में देश में जो कुछ नहीं हुआ वह 4 सालों में हो गया है. पीएम मोदी पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों और राफेल मुद्दे पर चुप हैं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में नफरत फैलायी जा रही हैं और देश को बांटा जा रहा है. राहुल ने कहा कि एकजुट विपक्ष अगले चुनावों में बीजेपी को पराजित करेगा.