नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 80.38 प्रति लीटर और डीजल 72.51 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 39 पैसे और डीजल में 44 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है। पेट्रोल के दाम में हो रही वृद्धि जेब पर भारी पड़ रही है। डीजल की बढ़ती कीमतों का आसार बाजार में बिकने वाले सभी उत्पादों पर पड़ रहा है।
दाम लगातार बढ़ने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया बताया जा रहा है।