नई दिल्ली: किसान और मजदूरों से जुड़े मुद्दे, कर्जमाफी, महंगाई, न्यूनतम भत्ता समेत कई बड़े मुद्दों को लेकर देशभर के किसान बुधवार को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का ये मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर संसद तक पहुंचा। इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बूढ़े शामिल हैं। इस रैली को मजदूर किसान संघर्ष मार्च का नाम दिया गया है।

मार्च में शामिल किसानों ने कहा है कि चुनाव के बाद सरकार अपने वायदों को भूल गई है। गरीब, किसान और मजदूरों का शोषण अब भी जारी है। सरकार को इनके कल्याण के लिए अपनी नीतियों को बदलना चाहिए।

रैली के आयोजकों ने बताया कि किसान-मजदूर रैलियों के माध्यम से देश में किसान और मजदूरों की बदहाली के मुद्दे लगातार उठाए जाते रहेंगे और इसकी शुरुआत बुधवार को रामलीला मैदान की रैली से की जा रही है।