इंग्लैंड ने 60 रनों से जीता चौथा टेस्ट, 3-1 की अजेय बढ़त

साउथंप्टन: मेजबान इंग्लैंड ने भारत को साउथंप्टन में चौथे टेस्ट के चौथे दिन ही 60 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत के पास चौथे टेस्ट में सीरीज बराबर करने का एक बेहतरी मौका था. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 184 रन बनाकर आउट हो गई. विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) और पुछल्ले आर. अश्विन (25) को छोड़कर कोई बल्लेबाज पिच पर टिकने का माद्दा नहीं दिखा सका. इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को ही 271 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में इंग्लैंड ने 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए थे. मैच में मौन विकेट चटकाने वाले ऑफ स्पिनर मोईन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सीरीज 2-1 से बराबर करने के बेहतरीन मौके के रूप मे देख रहे करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को शुरुआत में ही जोर का झटका लगा, जब केएल राहुल स्टुअर्ट ब्रॉड की बहुत नीची रहती गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. ऐसे में सभी की नजरें पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा पर आकर टिक गईं. लेकिन सिर्फ 5 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने के अंदाज से लगा ही नहीं कि यह वही बल्लेबाज है, जिसने पहली पारी में शतक बनाया था. दो विकेट भारत के 17 पर गिर चुके थे. मानो यही काफी नहीं था. और चंद गेंदों के बाद ही शिखर धवन को एंडरसन ने स्लिप में लपकवाकर मेहमान टीम को एक और झटका देते हुए स्कोर को 3 विकेट पर 22 रन कर दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के खिलाफ कुछ बहुत ही नजदीकी अपील हुईं. मामला तीसरे अंपायर तक भी पहुंचा, लेकिन दोनों ही नॉटआउट करार दिए गए. लंच के समय समय भारत का स्कोर 20 ओवर में 3 विकेट पर 46 रन था. और विराट कोहली 10 व अजिंक्य रहाणे 13 रन बनाकर नाबाद थे.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 8 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया. और अगले करीब चार ओवरों में ही उसका बोरिया-बिस्तर सिमट गया. इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 271 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड को कुल 244 रन की बढ़त हासिल हुई और भारत को जीत के लिए 245 रन का टारगेट मिला. चौथे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड के लिए खराब रही. इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 260 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन मोहम्मद शमी ने स्टुअर्ट ब्रॉड को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया. ब्रॉड खाता भी नहीं खोल सके, तो कुछ ही देर बाद जमकर खेल रहे सैम कुरेन भी 46 रन बनाकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. और इंग्लैंड की पूरी पारी 96.1 ओवरों में 271 रनों पर सिमट गई. मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के समय इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 91.5 ओवर 8 विकेट पर 260 रन था और तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर मेजबान टीम 233 रन की बढ़त पर थी.