लखीमपुर खीरी। समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक आज लोहिया भवन में समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मुश्ताक़ अली अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें बैठक को संबोधित करते हुऐ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम खां ने कहा कि समाजवादी सरकार ने मजदूरों गरीबों के हितों के हक़ दिलाने लिये दर्जनों योजनाओं को संचालित किया वर्तमान में बीजेपी सरकार ने मजदूर हितैसी योजनाओं को कमजोर कर दिया है समाजवादी पेंशन हो या श्रमिक योजना सब ठप हो रही हैं एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि मजदूर वर्ग को हकदारी सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है समाजवादी मजदूर सभा के पदाधिकारी गांव और शहर के मजदूरों को संगठित कर के उनका हक दिलाने का काम करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री डॉ आर ए उस्मानी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अटल पेंशन का झांसा दिया और समाजवादी पेंशन और लैपटॉप आउट कन्याविद्या शान की योजनाओं को बंद कर दिया समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मुश्ताक़ अली अंसारी ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों के लिये व्यापक आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा और सभी मजदूरों गरीबों को हक़ दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों का 36हजार करोड़ रुपये सेस का दबाए बैठी है मजदूरों के हितों पर कुठाराघात कर रही है सरकार मजदूरों का निशुल्क पंजीकरण करे और मजदूर जिन चौराहों पर सुबह काम के लिए एकत्र होते हैं वहीं कैम्प लगाकर पंजीकरण करे बैठक को जिलाउपाध्यक्ष अजय सिंह जिला महासचिव नरेश यादव मजदूर सभा जिला महासचिव यश मोहन वर्मा जिला उपाध्यक्ष आनंद पटेल जिला सचिव परवेज खान ऋषभ वर्मा शत्रोहन सिंह पवन यादव ने भी संबोधित किया।