21 महीने बाद RBI ने जारी किये आंकड़े

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देशभर में हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोट का चलन बंद किए जाने का ऐलान किया था, जिसके बाद लोग बैंकों में लंबी कतार में लगकर इन नोटों को वापस जमा कराया था. नोटबंदी के इस ऐलान के 21 महीने बाद आरबीआई ने अब इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि 99.3 फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस आ गए. आरबीआई ने बुधवार को आंकड़े जारी कर बताया है कि नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ रुपये चलन में थे. इनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपये अब तक वापस आ चुके हैं.

रिपोर्ट में इसके साथ ही बताया गया कि नोटबंदी के बाद साल 2017-18 में जाली नोटों में भी कमी आई है. 2015-16 में 632926 जाली नोट पकड़े गए थे, जबकि 2016-17 में 762072 जाली नोट की पकड़े गए थे. वहीं 2017-18 में 522783 जाली नोट की पहचान हुई है. आरबीआई के मुताबिक, जाली नोटों में 31.4% की कमी देखी गई है. 100 रुपये के जाली नोट की पहचान में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 50 रुपये का जाली नोट 154.3 फीसदी बढ़ा है. बैंकों में 500 रुपये के 9892 नए जाली नोट और 2000 रुपये के 17929 जाली नोट की पहचान हुई है.