नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई.जिससे कई जगहों पर पानी भर गया है. सबसे बुरा हाल गुरुग्राम का रहा, जहां सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी भरा नजर आया.सड़कों पर जलभराव के कारण जहां-तहां गाड़ियां जाम में फंसीं नजर आईं. सुबह-सुबह दफ़्तर और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफ़ी दिक्कत हुई.

दिल्ली के उत्तम नगर में तो काफी बुरा हाल रहा, हल्की से बारिश में ही सड़कों पर झील सा नज़ारा बन गया है. कुछ घरों में भी पानी घुसने की खबर है. अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली का पालम एयरपोर्ट भी रहा. जहां झमाझम बारिश के बाद सड़क मानो झील में तब्दील नजर आई.

दूसरे राज्यों से भी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की खबरें आईं हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार बारिश से सड़कों पर पानी जमा है.जन-जीवन अस्त-व्यस्त है.रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर ज़िलों में 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया है. रायपुर और धमतरी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. रायपुर के तेलीबांधा थाने में भी पानी घुस गया.