सीएम योगी ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को 60 मीट्रिक टन राहत सामग्री रवाना की
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है। इससे प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सहयोग जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर केरल के बाढ़ पीड़ितों को 60 मीट्रिक टन राहत सामग्री भेजी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से केरल राज्य के बाढ़ प्रभावितों के सहायता में पहले चरण में राहत सामग्री से भरे 25 वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे कारपोरेट संस्थानों, व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संस्थाओं व निजी क्षेत्रों के सहयोग से एकत्र किया गया। इसमें मुख्य रूप से बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, रस्क, फ्रूट जूस, ओआरएस पैकेट, पानी की बोतलें, मोमबत्ती, नमकीन, मिल्क पाउडर व चिप्स है। इसके साथ ही, दवाइयां, चटाई व साड़ी भी इसमें है।
राहत सामग्री लखनऊ से भारतीय वायु सेना के विमान से त्रिवेंद्रम भेजी जा रही है। इसको भेजने में किनले ग्रुप, लखनऊ व्यापार मंडल, एमरून फूड्स लि. बाराबंकी, वृंदावन बाटलर्स बाराबंकी, बिरला सीमेंट रायबरेली, इंडीगो फूड्स, फेयर एक्सपोर्ट (लुलु ग्रुप), अमौसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, इंडिया पेस्टिसाइड, सिविल डिफेंस तथा आईआईए ने सहयोग किया है। यूपी सरकार केरल राज्य के बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 करोड़ रुपये पहले भेज चुकी है।
इस मौके पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. महेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।








