नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिरते जा रहे हैं. मंगलवार को सिद्धू ने तमाम आरोपों पर सफाई दी. सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान भारत-पाक संबंधों में सुधार की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे. सिद्धू के इस बयान के बाद पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री सिद्धू के बचाव में उतरे हैं. इमरान ने जहां एक तरफ सिद्धू को 'शांति दूत' करार देते हुए पाकिस्तान आने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. वहीं, कहा कि सिद्धू के खिलाफ बोलने वाले लोग अमन-चैन के लिए हानिकारक हैं.

इमरान खान ने मंगलवार को ट्वीट किया- 'मैं सिद्ध का मेरे शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. वह शांति के दूत हैं और उन्हें पाकिस्तान के लोगों ने बहुत सारा प्यार दिया, जो लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं वे उपमहाद्वीप में शांति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. शांति के बिना हमारे लोग विकास नहीं कर सकते.'