नई दिल्ली: एशियाई खेलों के दूसरे दिन भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (50 kg) ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाल दिया। यह पहला मौका है जब किसी महिला पहलवान ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता हो। इससे पहले, बजरंग पूनिया ने रविवार को पहला गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले दीपक कुमार ने शूटिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाकर पदक के साथ दिन की शानदार शुरुआत की। इसके बाद 19 साल के लक्ष्य ने ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडर जीतकर भारत के नाम एक और पदक जोड़ दिया।

भारत के अब कुल 5 मेडल हो गए हैं। इसमें दो एक गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज है। इससे पहले भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (50 kg) ने फाइनल में प्रवेश करके रेसलिंग में दूसरा मेडल पक्का कर दिया। हालांकि रियो ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली साक्षी मलिका (62kg) और पूजा ढांडा (57kg) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में हार गईं।

पहले दिन भारत ने कुल दो मेडल जीते थे। कुश्ती में बजरंग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि शूटिंग में रवि और अपूर्वी ने मिलकर ब्रोन्ज मेडल जीता था।