वेस्टर्न रेलवे की अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बादशाहत बरकरार

लखनऊ। पिछले संस्करण की विजेता वेस्टर्न रेलवे ने 84वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए ओवरआल चैंपियनशिप ट्राफी दोबारा अपने नाम कर ली।

35वीं वाहिनी पीएसी के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक पर चल रही इस चैंपियनशिप में वेस्टर्न रेलवे की टीम ने कुल 189 अंक जुटाए। वहीं साउथ वेस्टर्न रेलवे की टीम 123 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग में वेस्टर्न रेलवे की टीम 99 अंक के साथ विजेता और साउथ वेस्टर्न रेलवे 67 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। महिला वर्ग में वेस्टर्न रेलवे 90 अंक के साथ पहले और ईस्टर्न रेलवे 63 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरूषों में एनआर के जसनजोत सिंह (400 मी.बाधा दौड़ में स्वर्ण विजेता) और महिलाओं में डीएमडब्लू पटियाला की कमलप्रीत कौर (डिस्कस थ्रो में स्वर्ण विजेता) बनीं।

पुरूष 20000 मी.पैदल चाल में डीएमडब्लू पटियाला के एकनाथ संभाजी ने सबको पीछे छोड़ते हुए 1ः34ः28.07 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। साउथ वेस्टर्न रेलवे के दीपक कुमार ने 1ः36ः07.22 समय के साथ रजत पदक व वेस्टर्न रेलवे के मणिराम पटेल ने 1ः40ः13.98 का समय निकालते हुए कांस्य पदक जीता।
महिला 20000 मी.पैदल चाल में नार्थ ईस्टर्न रेलवे की प्रियंका ने शानदार प्रदर्शन किया और 1ः43ः35.32 घंटे में चाल पूरी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वेस्टर्न रेलवे की शांति कुमारी ने 1ः46ः28.87 समय के साथ रजत पदक व ईस्टर्न रेलवे की जय भवानी ने 1ः50ः37.42 समय के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरूष 200 मी.दौड़ में साउथ सेंट्रल रेलवे के सुधाकर ने 21.60 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। साउदर्न रेलवे के ए.मणिकंदा ने 21.69 सेकेंड के समय के साथ रजत व आईसीएफ के आर.मोहन कुमार ने 21.76 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

महिला 200 मी.दौड़ में साउदर्न रेलवे की छवि शहरावत ने 24.34 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता जबकि वेेस्टर्न रेलवे की प्रियंका को 24.63 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक व सेंट्रल रेलवे की सोनल चावला को 24.73 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक मिला।

महिला 3000 मी.स्टीपल चेज में वेस्टर्न रेलवे की पारूल चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने रेस 10ः10.70 मिनट में पूरी की। नार्थ सेंट्रल रेलवे की छवि यादव 10ः32.4 मिनट के समय के साथ रजत पदक की हकदार बनीं। साउथ सेंट्रल रेलवे की प्रीति को 10ः32.9 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरूष 3000 मी.स्टीपल चेज में वेस्टर्न रेलवे के योगेंद्र कुमार ने 9ः21.32 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के राकेश ने 9ः25.05 के समय के साथ रजत पदक जीता जबकि सेंट्रल रेलवे के के.नागराज ने 9ः27.59 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

पुरूष 4 गुणा 400 मी.रिले दौड़ का स्वर्ण पदक नादर्न रेलवे ने 3ः19.12 मिनट का समय निकालकर जीता। इस स्पर्धा का रजत आईसीएफ ने 3ः20.6 मिनट के समय के साथ जबकि कांस्य पदक वेस्टर्न रेलवे ने 3ः21.33 मिनट के समय के साथ जीता।

पुरूष 800 मी.दौड़ में साउथ वेस्टर्न रेलवे के के.विशम्भर ने स्वर्ण पदक जीता। नार्दन रेलवे के बेअंत सिंह ने रजत व आईसीएफ के वी.वैलेया ने कांस्य पदक जीता।

महिला 800 मी.दौड़ में ईस्टर्न रेलवे की लिली दास स्वर्ण पदक विजेता बनीं। साउथ वेस्टर्न रेलवे की के.प्रिया को रजत पदक जबकि सेंट्रल रेलवे की के.अपर्णा को कांस्य पदक मिला।

महिला हेप्टाथलान में सेंट्रल रेलवे की लिस्की जोसेफ को स्वर्ण पदक मिला। साउथ सेंट्रल रेलवे की सौम्या को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। साउथ वेस्टर्न रेलवे की के.अनीला जोेसेेफ को कांस्य पदक मिला।

पुरूष लम्बी कूद में वेस्टर्न रेलवे के एसई शमशीर ने स्वर्ण पदक जीता। वेस्टर्न रेलवे के ही राजा ओम्मान को रजत मिला जबकि आईसीएफ के के.प्रेमकुमार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

महिला लम्बी कूद में वेस्टर्न रेलवे की रिंटू मैथ्यू ने स्वर्ण पदक, साउथ सेंट्रल रेलवे की कार्तिका ने रजत व ईस्टर्न रेलवे की भैरवी राय ने कांस्य पदक जीता।
महिला 100 मी.बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक वेस्टर्न रेलवे की एलिजाबेथ एंथोनी को मिला। साउथ सेंट्रल रेलवे की सौम्या को रजत व साउथ वेस्टर्न रेलवे की वीके अनिला जोश को कांस्य पदक मिला।

पुरूष 110 मी.बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक आईसीएफ के ए.सुरेश ने जीता। वेस्टर्न रेलवे के मैथ्यू पिंटू ने रजत व नार्थ ईस्टर्न रेलव के कुणाल चौधरी ने कांस्य पदक जीता।

महिला 4 गुणा 400 मी.रिले दौड़ में सेंट्रल रेलवे की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। ईस्टर्न रेलवे को रजत पदक और साउदर्न रेलवे को कांस्य पदक मिला।
पुरूष जेवलिन थ्रो में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के राजेंद्र सिंह ने 76.62 मी.थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता। डीएमडब्लू पटियाला के रविंदर सिंह ने 75.73 मी.थ्रो के साथ रजत पदक व साउथ वेस्टर्न रेलवे के परविंदर कुमार ने 72.06 मी.थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक (एनईआर) श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक और विशिष्ट अतिथि श्री पीके अग्रवाल (महासचिव, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ), रेखा यादव, एसएस कैरो, प्रेम माया, डीएस रमोला ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर श्री विनोद पोखरियाल (आयोजन सचिव), श्री बीआर वरूण (सचिव, लखनऊ एथलेटिक्स संघ) और अन्नू कुमार (कंप्टीशन सेक्रेटी) भी मौजूद थे।