नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार NRC पर चुप्पी तोड़ी है. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने आशवस्त किया कि जिन लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है उन्हें उनकी नागरिकता साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी बोला, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में सिविल वॉर की बात कही थी.

रोजगार के मुद्दे पर लगातार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पीएम ने इस मुद्दे पर भी बात की. पीएम ने कहा कि पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्‍यादा रोजगार दिए गए, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्‍च‍ित रूप से बंद होना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा पर पीएम ने कहा, 'ऐसी घटनाएं दुर्भाग्‍यपूर्ण हैं. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी चाहिए.

विपक्ष द्वारा महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और भीड़ की हिंसा की घटनाओं पर चुप्‍पी साधने के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसी सोच और ऐसे कृत्‍यों के खिलाफ मैं और मेरी पार्टी कई मौकों पर स्‍पष्‍ट शब्‍दों में बोल चुके हैं. यह सब रिकॉर्ड पर है. '

राहुल गांधी द्वारा जीएसटी को गब्‍बर सिंह टैक्‍स बताए जाने पर बोले पीएम, 'कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी के खिलाफ लोगों को भड़काने की पूरी कोशिश की, आखिर लोगों ने उन्‍हें क्‍यों नकार दिया.' बीजेपी के छोटे सहयोगियों का गठबंधन में भरोसा कम हो रहा है, इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'हाल की दो घटनाओं से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा, एक तो लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव और दूसरा राज्‍यसभा के उपसभापति का चुनाव.

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के गले लगाने पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह आपको डिसाइड करना है कि उनकी हरकत बचकाना थी या नहीं. अगर आप यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो उनकी आंख मारने वाली वीडियो देखिए आपको इसका उत्तर मिल जाएगा.'