श्रेणियाँ: राजनीति

Assam NRC Issue: ममता ने केंद्र पर लगाया धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों को जबरन निशाना बनाने का आरोप

कोलकाता: असम में सोमवार को जारी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के फाइनल ड्राफ्ट पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस लिस्ट से 40 लाख लोगों के नाम हटाए जाने को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की साजिश करार दिया. ममता ने आरोप लगाया कि फूट डालो और राज करो की नीति के तहत धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों को जबरन निशाना बनाया जा रहा है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर राजनीति को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया.

ममता बनर्जी ने कहा, 'यहां कई लोग ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड है, पासपोर्ट है, लेकिन फिर भी उनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट से गायब है. लोगों का सरनेम देखकर लिस्ट से उनका नाम हटाया गया. क्या सरकार जबरन उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.'

टीएमसी सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर वोट की खातिर बांग्लाभाषियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'असम में रहनेवाले बांग्लाभाषी लोगों को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. बंगाली बोलनेवाले असम में रहनेवाले लोग रोहिंग्या नहीं है, इसी देश के हैं. वो लोग भी भारतीय हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें निशाना बना रही है.' उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की फिक्र है कि लोगों को अपने ही देश में शरणार्थी बनाया जा रहा है. यह बंगालियों और बिहारियों को बाहर निकाल फेंकने की साजिश है. इसके नतीजे दूसरे राज्यों में भी देखे जाएंगे.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से अपील करते हुए कहा, 'ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार को राजनीति से बाज़ आना चाहिए. केंद्र की बीजेपी सरकार की नीति है कि फूट डालो और राज करो. उनकी राजनीति ही लिंचिंग की, लोगों को बांटने की है. मैं गृहमंत्री से कहना चाहूंगी कि निष्पक्षता के अपने दावे पर कायम रहें और 40 लाख लोगों के भविष्य के बारे में सोचें.'

ममता बनर्जी ने साथ ही सवाल किया कि जिन 40 लाख लोगों का नाम मिटा दिया गया, वे आखिर कहां जाएंगे? उन्होंने पूछा, 'क्या केंद्र के पास उनके लिए पुनर्वास की कोई योजना है? अंतत: बंगाल को ही इससे जूझना पड़ेगा. यह बीजेपी की बस वोट पॉलीटिक्स है. मैं राजनाथ सिंह से संशोधन प्रस्ताव लाने का अनुरोध करती हूं.'

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैं खुद असम जाने की कोशिश करूंगी. हमारे सांसद पहले ही वहां के लिए रवाना हो चुके हैं. देखते हैं उन्हें वहां जाने दिया जाता है या नहीं.

टीएमसी इससे पहले संसद में भी इस मुद्दे पर हमलावर दिखी. पार्टी ने एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट से 40 लाख लोगों के नाम बाहर किए जाने के पीछे गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए कहा कि पार्टी राज्यसभा में यह मुद्दा उठाएगी. टीएमसी नेता एसएस रॉय ने कहा, 'केंद्र सरकार ने जानबूझकर 40 लाख से ज्यादा धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों को एनआरसी से बाहर किया है. असम से सटे विभिन्न राज्यों की डेमोग्रैफी (जनसांख्यिकी) पर इसका गहर असर पड़ेगा.'

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनआरसी ड्राफ्ट के मुद्दे पर राजनीति के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि इसमें केंद्र की क्या भूमिका है? यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रहा है. ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

Share

हाल की खबर

कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर ज्योति बाजपेयी ने अपोलो कैंसर सेंटर ज्वॉइन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने आज घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट,…

मई 21, 2024

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024