श्रेणियाँ: राजनीति

1947 के समझौते का सम्मान होता तो कश्मीर में हालात ऐसे नहीं होते: उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने उमर अब्दुल्ला ने घाटी में हो रही हिंसक घटनाओं के पीछे बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा कि अगर 1947 के समझौते का सम्मान होता तो जम्मू कश्मीर में ऐसे हालात नहीं होते। अब्दुल्ला ने कहा, ‘इतिहास सवालों से भरा हुआ है, लेकिन अगर हम 1947 में जम्मू कश्मीर को लोगों और यूनियन के बीच हुए समझौते का सम्मान करते तो हमें आज जम्मू कश्मीर में खून-खराबा नहीं होता। हमारे पड़ोसियों ने हमारी जिंदगी बहुत कठिन बना दी है।’

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत उतना मजबूत देश नहीं है, जितना उसे होना चाहिए। उमर ने कहा, ‘एक मजबूत देश के लिए मजबूत यूनियन का होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन यूनियन राज्यों को दाव में लगाकर मजबूत नहीं बन सकता। ऐसा कहां कहा जाता है कि एक मजबूत यूनियन के लिए कमजोर राज्य होने चाहिए? आपका यूनियन तभी मजबूत होगा, जब आपके राज्य मजबूत होंगे। आज भारत उतना मजबूत नहीं है जितना उसे होना चाहिए। हम लोग बहुत सी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जैसे कई राज्यों में नक्सल की समस्या है, नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर में भी समस्या है। कमजोर राज्य यूनियन को उतनी प्रगति से आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं, जितना कि होना चाहिए।’

कोलकाता के इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फेडरल फ्रंट में शामिल होने के प्रस्ताव पर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बारे में चर्चा की जा रही है कि आम चुनावों में किस तरह से क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी का सामना कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी के प्रस्ताव का जो आपने सवाल किया है, हम उस पर चर्चा कर रहे थे कि किस तरह से क्षेत्रीय पार्टियां एक होकर आम चुनाव में बीजेपी का सामना करेंगी। विपक्ष के एकजुट होने का प्रयास तब तक सफल नहीं होंगा जब तक कांग्रेस हमारी उम्मीद के मुताबिक बीजेपी से लड़ने के लिए तैयार नहीं हो जाती। विपक्ष की एकता पर चर्चा की जा रही है, आपने देखा होगा कि सोनिया गांधी द्वारा विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बहुत से प्रयास किए जा चुके हैं। जैसा कि हम आम चुनावों के करीब आ रहे हैं तो मुझे विश्वास है कि बड़ा कदम जरूर उठाया जाएगा।’

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024