छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक फरार अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस एक मामले में वांछित जौहर सिंह नाम के अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका था। जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई है, उनका नाम देवचंद्र नाग्ले था, जो कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की रैंक पर तैनात थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सिंह और तीन महिलाओं सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हादसा सुबह छह बजे उस वक्त हुआ, जब नाग्ले और अन्य कुछ पुलिसकर्मी जौहर सिंह को पकड़ने गए थे। सिंह के खिलाफ एक मारपीट मामले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है। उसके अपने घर पर होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने यह धावा बोला था।'

एएसपी नीरज सोनी ने बताया, 'पुलिस टीम ने जब देखा कि जौहर सिंह घर के अंदर है, तो उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की। तभी जौहर सिंह ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर लाठियों को कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। इस हमले में नाग्ले को गंभीर चोट आई थीं, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।'

नाग्ले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जख्मी पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके बाद 11 में से आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के तीन को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।