रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने भाजपा सांसद विनय कटियार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुसलमानों को गाय के दूध का कारोबार छोड़ देना चाहिए। इसके बदले में कोई और कारोबार कर लें। वह पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर रहे थे।

आजम खान ने कहा कि आजादी के बाद से देश के इतने बुरे हालात कभी नहीं रहे। इतनी जानें भी कभी नहीं गईं। संवैधानिक कुसिर्यों पर बैठे कानून के रखवाले असभ्य भाषा बोल रहे हैं। भाजपा ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। गरीबों के खाते में 15 लाख नहीं आए, हर साल दो करोड़ नौकरी नहीं मिलीं। गंगा साफ नहीं हो सकी। नोटबंदी और जीएसटी ने देश को पीछे कर दिया।

आजम ने कहा कि गाय के दूध का कारोबार करने वाले अपनी नस्लों की खातिर इसे छोड़ दें। उलेमा और मुस्लिम बुद्वीजीवी भी इसकी अपील करें। गाय पूजनीय है, हम भी इसका एहतराम करते हैं, लेकिन भाजपा के सांसद कहते हैं कि गाय को छूने का अंजाम भुगतना होगा। यह सब वोट की राजनीति के लिए हो रहा है। वोट जानमाल से बढ़कर नहीं है। भाजपा सरकार में चाहे तो मुसलमानों के वोट का अधिकार समाप्त कर दें।