श्रेणियाँ: देश

‘मैं पंक्ति के आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं, मैं कांग्रेस हूं’

मुस्लिम पार्टी वाले मीडिया रचित बयान पर राहुल ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : कांग्रेस को कथित तौर पर मुस्लिमों की पार्टी कहे जाने पर बीजेपी की ओर से किए जा रहे हमले पर राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो शोषितों के साथ खड़ी रहती है. इस पार्टी का धर्म-जाति से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'मैं पंक्ति के आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं. शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए लोगों के साथ हूं. धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. जिन्हें भी परेशानी है, दुख है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं. मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं. मुझे सभी से प्यार है. मैं कांग्रेस हूं.'

मालूम हो कि हाल ही में दैनिक जागरण समूह के उर्दू दैनिक ने दावा किया था कि गांधी ने मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में कहा था कि ‘कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है.’

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जेवीएल नरसिम्हा ने कहा, 'एक 'मुस्लिम' पार्टी के तौर पर आप तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ गलती कर रहे हैं.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को खुली चुनौती दी कि वह साबित करके दिखाये कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दल को "मुस्लिम पार्टी" कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इस मामले में देश के लोगों को गुमराह करने के लिये झूठ फैला रही है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समन्वय समिति के प्रमुख दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह सरासर झूठ है कि राहुल ने कांग्रेस को मुसलमानों की पार्टी कहा है. भाजपा केवल झूठ फैलाकर देश के लोगों को गुमराह करती है."

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, "हमें इसका प्रमाण तो बता दीजिये कि राहुल ने कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी कहा है." मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय ने कहा, "कांग्रेस भारत की पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलायी थी. यह हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों की पार्टी है. कौन कहता है कि यह एक समूह विशेष की पार्टी है."

कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार के मंत्रियों के पास अपने विभाग के बारे में बात करने की फुर्सत नहीं है. लेकिन वे अन्य विषयों पर मीडिया को सम्बोधित करने में खूब दिलचस्पी लेते हैं.

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024