लखनऊ: देश का सबसे बड़ा ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 18 जुलाई, 2018 को उत्तर प्रदेश में लगभग 1150 ग्रामीण और अर्धशहरी शाखाओं में किसान मेला आयोजित करेगा। किसान मेला एसबीआई द्वारा विकसित अपनी तरह की एक ऐसी अनूठी पहल है, जिसके तहत किसान ग्राहकों से जुडते हुए, उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा और उन्हें अपने विभिन्न अधिकारों और बैंक द्वारा उठाए गए नए कदमों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। बैंक जिसके करीब 1.50 करोड़ किसान ग्राहक हंै, इस किसान मेला के माध्यम से बैंक की योजना कम से कम 10 लाख किसानों से जुड़ने की है। एसबीआई ने हाल ही में देश के विभिन्न स्थानों पर किसान मेले का आयोजन किया था, जिसमें 6 लाख से अधिक किसानों ने भागीदारी की थी। किसान मेले के दौरान बैंक ने खातों के नवीनीकरण के वक्त किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक किसानों की ऋण सीमा में 10 प्रतिशत की बढोतरी उपलब्ध करवाएगी। एसबीआई ने सरकार से ब्याज अनुदान के अधिकतम लाभ और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कवरेज प्राप्त करने के लिए केसीसी खाते को नवीनीकृत करने के लाभों के बारे में किसानोें को शिक्षित करने के लिए यह पहल की है। केसीसी खाते का समय पर नवीनीकरण कराने और लेनदेन संबंधी सुविधा के लिए केसीसी रुपे कार्ड के उपयोग के लाभों के बारे में भी बैंक किसानों को जागरूक करेगा।

इसके अलावा, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया बैंक के विभिन्न कृषि उत्पादों जैसे एसेट बैक्ड एग्री-लोन, मुद्रा लोन और अन्य कृषि संबद्ध गतिविधियों पर ऋण के बारे में किसानों को जागरूक बनाने का प्रयास भी करेगा।