लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर गांव, गरीब, किसान व युवाओं को लाभ पहुंचाने का काम किया हैं। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही उप्र की योगी सरकार भी प्रदेश में चैतरफा विकास की सुनियोजित योजनाएं बनाकर उनको लागू करने का सरहनीय प्रयास किया है। लेकिन लम्बे समय तक प्रदेश की जनता को झूठे ख्वाब व प्रलोभन दिखाकर वोट बैंक की राजनीति करने वाले सपा-बसपा जैसे दलों को जनता में खत्म हो चुकी अपनी स्वीकार्यता ने भयभीत कर दिया है। इसीलिए वे योगी सरकार के विकास के माॅडल पर सवाल खड़े कर रहे है। श्री पाण्डेय ने आज सकलडीहा चन्दौली में इग्नू अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा पूर्वांचल के चैतरफा विकास की गति को और तेज करेगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए जा रहे बयानों को हास्यापद बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में फर्जी ढंग से शिलान्यास किए। डा0 पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पूरे प्रदेश में आनन फानन में कई ऐसी योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को धोखा देने का काम किया। जिनकी डीपीआर तक नहीं बनी थी उन योजनाओं के भी शिलान्यास कर दिए गए। मोदी सरकार और योगी सरकार 15 वर्षो से चरमराई उ0प्र0 की व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम कर रही है।