लखनऊ: लक्ष्य की महिला टीम ने लखनऊ में स्थित लक्ष्य के प्रांतीय कार्यालय में गांव बनौर के बहुजन समाज के लोगो के साथ भीम चर्चा की | जिसमे गांव के युवाओ के साथ में महिलाये भी थी |

लक्ष्य कमांडर सुषमा बाबू ने बताया कि लखनऊ के गांव बनौर के निवासी धर्मराज व् उसके परिवार के साथ गांव के ही एक दबंग व् उसके गुंडों ने उनके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और ये लोग सम्बंधित थाने में गए तो इनको उल्टा धम्मकाकर भगा दिया और लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय से ये थाने व् आला पुलिस अधिकारियो के पास चक्कर लगा रहे थे और उत्तर प्रदेश की सरकार को भी लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ | उन्होंने बताया कि उस दबंग के गुंडे उसको व् महिलाओ को पिछले एक महीने से धमका रहे थे और सामाजिक तौर से उनको अपमानित कर रहे थे लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला और जब ये लोग 7 जुलाई 2018 को लक्ष्य की महिला टीम से मिले और उन्होंने विस्तार से आप बीती उन्हें बताई तो लक्ष्य की टीम ने लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या के नेतृत्व में कमान सम्भाली | उन्होंने बताया कि जब लक्ष्य की महिला टीम ने इस केस में हस्क्षेप किया तो 9 जुलाई 2018 को यानिकि तीसरे दिन उनकी ऍफ़.आई. आर. लिख ली गई और पुलिस ने दबंग और उसके गुंडों की धरपकड़ शुरू कर दी | इसलिए ये गांव वाले लोग लक्ष्य कमांडरों का धन्यवाद करने आये है |