श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों की कथित फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें एक 16 साल की लड़की भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कुलगाम के रेडवनी इलाके में सेना की पेट्रोल टुकड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया और वे पत्थर फेंकने लगे. इस बीच बचाव में सुरक्षाबलों ने फायरिंग कर दी. जिसकी चपेट में आने के बाद तीन नागरिकों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों की फायरिंग में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान 22 वर्षीय शाकिर अहमद, 20 वर्षीय इरशाद माजिद और 16 वर्षीय अंदलीब के रूप में हुई है. सभी कुलगाम के हावुरा के रहने वाले हैं. दूसरी तरफ, झड़प में 10 प्रदर्शनकारियों के घायल होने की भी खबर है. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इसमें से 2 लोगों को गोली भी लगी है. इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई. घटना के बाद से कुलगाम और अनंतनाग जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. ताकि किसी भी तरह की अफवाह आदि फैलने से रोका जा सके.