लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व प्रदेश महामंत्री और समाजवाद बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष डॉ सी पी राय ने कहा है कि अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित कर देना चाहिए।

डॉ राय ने कहा है कि मुलायम सिंह उत्तर भारत के इकलौते ऐसे नेता है जो भाजपा से संघर्ष के प्रतीक है तथा नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दे सकते है। उन्हें प्रदेश से देश तक कि सरकार का अनुभव भी है और कुछ ही समय पूर्व देश के कई प्रमुख नेताओं ने उनको अपनी संयुक्त पार्टी का अध्यक्ष भी मान लिया था जो समाजवादी पार्टी की अंदरूनी खींचतान के कारण असफल हो गया।

मुलायम सिंह ने अखिलेश को उस उम्र में देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बना दिया जिस उम्र में लोग विधायक बनने के लिए तरसते हैं। अब ये अखिलेश यादव की जिम्मेदारी है कि वो अपनी भारी लोकप्रियता और उस सब कौशल का प्रयोग कर जिससे वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, नेता जी को प्रधानमंत्री बनायें। असली समाजवादी नेता जी के अलावा किसी अन्य को प्रधानमंत्री बनने की बात तो दूर कल्पना भी स्वीकार करने को तैयार नही है।