यामाहा फैशिनो मिस दीवा 2018 की विजेता मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

लखनऊ। यामाहा फैशिनो मिस दीवा मिस यूनिवर्स इण्डिया स्टाइल्ड बाय सेन्ट्रल के ग्रैण्ड फिनाले के लिये आज यहां हुये ऑडिशन में सात प्रतिभागियों ने जगह बना ली। ग्रैण्ड फिनाले के लिये सफलता अर्जित करने वालों में अगम्या शुक्ला, वसुन्धरा सिंह, सायना राय, इशिता सूद, मधुरिमा सिंह, सोनल मुदगल और रोशनी शेरॉन रही। यह सौंदर्य प्रतियोगिता हर साल सुंदरता और फैशन की परिभाषा को फिर से गढ़ने और नए मील के पत्थर स्थापित करने के लिए प्रसिद्ध रही है। इस प्रतियोगिता की विजेता सुंदरी भारत का प्रतिनिधित्व मिस यूनिवर्स में करेगी। इसकी पहली रनर अप भारत का प्रतिनिधित्व मिस सुपरनेशनल पीजेंट में करेगी।

पूर्व मिस यूनिवर्स व बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुदरियों की मैंटर होंगी। इसमें उस सुंदरी को तलाशा जाएगा जो बेइंतहा सुंदर होगी और जिसमें यूनिवर्स को हराने का माद्दा होगा।

इस ऑडिशन में चुनी हुईं 80 सुंदरियों को बुलाया गया था। इस साल जजों के प्रतिष्ठित पैनल में श्रृद्धा शशिधर (यामाहा फैस्किनो मिस दिवा 2017 मिस यूनिवर्स इंडिया, जिन्होंने मिस यूनिवर्स, 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था); डिज़ाईनर, अंजू नारायण और रोमा भल्ला थीं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागियों का कई मानदंडों पर चयन हुआ, जिनमें रैम्प वॉक, परफैक्ट बॉडी, कम्यूनिकेशंस स्किल आदि शामिल थे।

यामाहा फैशिनो इस सौंदर्य प्रतियोगिता को पांचवीं बार स्पांसर कर रहा है। इसके सहयोग से प्रतिभाशाली व महत्वाकांक्षी महिलाओं को मंच पर आने एवं ख्याति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस साल पीजेंट को फैशन डिपार्टमेंट स्टोर सेंट्रल द्वारा स्टाईल प्रदान किया जा रहा है।

मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 के हंट की शुरुआत 24 जून से हुई और इस कार्यक्रम का आयोजन 10 शहरों, लखनऊ, कोलकाता, इंदौर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, बंगलुरु, चंडीगढ़ और दिल्ली में होगा। इसका समापन मुंबई में होगा।