लखीमपुर: लक्ष्य की लखीमपुर खीरी टीम द्वारा "लक्ष्य गांव गांव की ओर" अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ के नीम गांव में भीम चर्चा की गई व् गांव में बच्चो महिलाओ के साथ में बहुजन जनजागरण रैली भी की गई जिसमे बहुजन समाज के अधिकारों को लेकर जोशीले नारे भी लगाए गए |

जब तक सबसे निचले पायदान वाले लोग को मानवीय अधिकार नहीं मिलेंगे तबतक देश के विकास का कोई मायने नहीं है ये बात लक्ष्य कमांडर बबलू गौतम ने कही | उन्होंने कहा कि लक्ष्य की टीमें देशभर में इस सबसे निचले पायदान वाले लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है |

लक्ष्य कमांडर ने बच्चो की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगो को शिक्षा को अपना हथियार बनाना चाहिए | उन्होंने शिक्षा के महत्व की विस्तार से चर्चा की और लोगो को बताया की शिक्षा ही हमें अच्छे बुरे में भेद करना सिखाती है |

लक्ष्य कमांडर बबलू गौतम ने गांव वासियो को विशेषतौर से महिलाओ को अंधविस्वास से दूर रहने की बात कही | उन्होंने कहा कि अंधविस्वास के नाम पर लोग बहुजन समाज का शोषण करते रहे है और बहुजन समाज भी इस में इतना लिप्त है की उसको अपने अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं हो पाया है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए स्वंय तैयार होना होगा और उसको इस भूल में बिलकुल नहीं रहना चाहिए कोई उसका उद्धार करने आएगा | उन्होंने कहा कि हजारो वर्षो की बिगड़ी के लिए बहुजन समाज को दिन रात संघर्ष करना होगा तब कहीं जाकर उनको मानवीय अधिकारों की प्राप्ति हो सकती है | उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि विकास की किरणे देश के सबसे निचले पायदान वाले नागरिको को भी मिलनी चाहिए |

उन्होंने महिलाओ व् बहुजन समाज के उत्थान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की भी चर्चा की |