आम आदमी पार्टी की जन अधिकार पद यात्रा वनारस से शुरू होकर जौनपुर होते हुए आजमगढ़ मुख्यालय पहुँच चुकी है | बीते शनिवार को यात्रा का प्रस्थान बिंद्रा बाजार से हुआ, रानी के सराय होते हुए आजमगढ़ शहर पहुंची जहाँ जनसभा के बाद रात्रि में विश्राम हुआ | शिक्षा मित्र व आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित, युवाओं को नौकरी, बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमित, बुनकरों की बदहाली को रोकना जैसे मुद्दों से जुड़े लाखों करोड़ों लोगों को अधिकार दिलाने के लिए जन अधिकार पद यात्रा की जा रही है |

जनसभा के दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षा मित्रों को नियमित करने की बात कही थी लेकिन सरकार बनने के बाद इस मामलें से किनारा कर लिया है | अभी तक लगभग 500 शिक्षा मित्र या तो आत्महत्या कर चुके हैं या गरीबी के कारण इलाज न हो पाने के कारण उनकी मौत हो गई | ये बेहद चिंताजनक बात है, योगी सरकार को शिक्षा मित्रों को नियमित करने का वायदा जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए | इसी तरह से आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित, युवाओं को नौकरी, बेटियों को सुरक्षा, किसानों की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, संविदा कर्मियों की नियमित, बुनकरों की बदहाली को रोकने की बात योगी मोदी ने की थी | बड़े दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार ने विकास की राजनीति न कर दंगे और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है |

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों की कर्जमाफी का एक बड़ा वायदा किया था लेकिन कर्जमाफी के नाम पर एक रुपया, दो रुपया का चेक देकर उनके साथ छलावा किया है, इस छलावे के बाद किसान अपनी फसल की लागत मूल्य का डेढ़ गुने दाम पाने की आशा भी छोड़ चुके हैं | जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को जुमलों का प्रतिफल जरुर देगी |

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं पर अत्याचार की रोज सैंकड़ों वारदातें हो रही है, योगी पुलिस पूरी तरीके से उन्हें रोक पाने में असमर्थ है और जब कोई पीड़ित न्याय की गुहार करते हुए लड़ाई लड़ता है तो उसकी आवाज को दबाने के लिए सत्ता पक्ष हर हथकंडा अपनाता है, क्या यही भाजपा का रामराज्य है ?

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दमनकारी और तानाशाही ताकतों से जनता को अधिकार दिलाने के लिए सांसद संजय सिंह इतिहास की सबसे बड़ी जनअधिकार पदयात्रा कर रहे हैं जिसका पूरे प्रदेश में बहुत ही जल्द असर दिखाई देगा |

पद यात्रा में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव सतेन्द्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह, वंशराज दुबे, अनीता सिंह, मुकेश कुमार, नीलम यादव, छवि यादव, विनय पटेल, संतोष रस्तोगी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुये |