मुरादाबाद: सीबीआई की तर्ज पर पुलिस की सभी इन्वेस्टीगेशन विंग को ट्रेंड किया जाएगा, जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी। यह बात शनिवार को मुरादाबाद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी में आयोजित रीयूनियन सेमिनार में प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा बड़ी संख्या में अपराधी विवेचना में कमी रह जाने के कारण सजा नहीं हो पाती है।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज देती है। विवेचना में कमी रह जाने के कारण वह जेल से छूट जाते हैं इसीलिए सीबीआई व अन्य तकनीकी संस्थानों से मदद ली जा रही है। उन्हें एक्सपर्ट द्वारा प्रदेशभर की सभी इन्वेस्टीगेशन विंग को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है और बहुत जल्द ट्रेनिंग शुरु कर दी जाएगी।