नई दिल्ली: लोकेश राहुल और सुरेश रैना की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया आज यहां आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बनाने में सफल हो गई. मैच में आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. राहुल ने जहां केवल 36 गेंदों पर तीन चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 70 रन बनाए, वहीं रैना ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 69 रन की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या ने नाबाद रहते हुए स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचाया. पंड्या ने महज 9 गेंदों पर एक चौके और चार छक्‍कों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली. जवाब में आयरलैंड टीम 70 रन बनाकर आउट हो गई. टीम इंडिया यह मैच 143 रन से जीती. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए.

भारत के 213 रन के जवाब में आयरलैंड की पारी पॉल स्‍टर्लिंग और जेम्‍स शेनोन ने शुरू की लेकिन पहले ही ओवर में स्‍टर्लिंग (0) चलते बने. उन्‍हें उमेश यादव ने रैना से कैच कराकर आयरलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी. दूसरा ओवर सिद्धार्थ कौल ने फेंका जिसमें तीन रन बने. तीसरे ओवर में पोर्टरफील्‍ड ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए उमेश यादव को चौका और फिर छक्‍का जड़ दिया. उमेश ने इसका बदला चुकाते हुए चौथी गेंद पर पोर्टरफील्‍ड को बोल्‍ड कर दिया. पारी के चौथे ओवर में कौल ने शेनोन को राहुल से कैच करा दिया. कौल का यह पहला इंटरनेशनल विकेट रहा.5 ओवर के बाद आयरलैंड का स्‍कोर तीन विकेट पर 27 रन था.नौ ओवर तक पहुंचते-पहुंचते आयरलैंड ने चार और विकेट गंवा दिए. 50 रन तक पहुंचने के पहले ही उसके सात बल्‍लेबाज आउट हो चुके थे. आउट होने वाले ये तीन बल्‍लेबाज एंड्रयू बालबिरिनी, केविन ओब्रायन, सिमी सिंह और गैरी विल्‍सन रहे, इसमें से बालबिरिनी और सिमी को चहल ने और केविन ओब्रायन को हार्दिक पंड्या ने आउट किया. विल्‍सन को कुलदीप यादव ने बोल्‍ड किया. 10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्‍कोर सात विकेट पर 56 रन था और टीम की हार तय हो चुकी थी.