लखनऊ: 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा.अनूप चंद्र पांडेय वर्ष 1982 और 1983 बैच के साथ-साथ अपने बैच 1984 के 12 आईएएस अफसरों की वरिष्ठता को बाइपास करके मुख्य सचिव बने हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनसे वरिष्ठों में 1982 बैच के प्रवीर कुमार, जेएस दीपक, दीपक सिंघल, अविनाश कुमार श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश प्रथम, 1983 बैच के राजीव कपूर, चंचल तिवारी, संजीव सरन और 1984 बैच के डा.ललित वर्मा, अनंत कुमार सिंह, कुमार अरविंद सिंह देव और दुर्गा शंकर मिश्रा शामिल हैं जबकि इन 12 अफसरों के अलावा 1983 बैच के राहुल भटनागर मुख्य सचिव पद से हटाए जाने के बाद पहले ही केंद्र सरकार में सचिव पद पर तैनाती पा चुके हैं।

इसी बैच के राजीव कुमार द्वितीय नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले में सजायाफ्ता हैं। राज प्रताप सिंह अगले माह रिटायर हो रहे हैं और वे पहले ही राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन बनाए जा चुके हैं। खास बात यह है कि उनके साथ उनके ही बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय अग्रवाल भी मुख्य सचिव पद की दौड़ में थे लेकिन वे डा. अनूप पांडेय से बैच में जूनियर हैं और उनका रिटायरमेंट 2022 में है जबकि श्री पांडेय फरवरी 2019 में रिटायर हो जाएंगे।