आई.आई.एल.एम. लखनऊ ने लखनऊ मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के सहयोग से शिक्षकों एवं शोध-विद्यार्थियों के लिये रिसर्च मेथेडोलाॅजी एण्ड स्टैटिस्टिकल एनालिसिस विषय पर एक फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

इस फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम में यू0पी0, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक आदि राज्यों के प्रतिष्ठित प्रबन्धन संस्थानों, राज्य एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के 50 शिक्षकगण एवं शोधार्थी भाग ले रहे है। फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम में सऊदी अरब एवं नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे है। फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों के शोध ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

इस एक सप्ताह चलने वाले प्रोग्राम में रिसर्च से सम्बन्धित बुनियादी जानकारी के अतिरिक्त प्रतिभागियों को रिसर्च में प्रयुक्त होने वाली एड्वांस शोध तकनीकि से अवगत कराया जायेगा।

फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम की विशेषता प्रतिभागियों को रिसर्च में प्रयुक्त होने वाले साॅफ्टवेयारों का प्रैक्टिकल ज्ञान देना है। इससे प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता के शोधपत्र लिखने और व्यापारिक शोध में प्रयोग होने वाली उचित तकनीकि का उपयोग करने में सहायता मिलेगी।

आई.आई.एल.एल. की निदेशक डा0 नायला रूश्दी के अनुसार आई.आई.एल.एम. लखनऊ हमेशा से समाज के विभिन्न वर्गों को सर्वाेत्तम शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने का प्रयास करता रहा है। इस फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम की खास बात यह है कि इसमे विविध प्रष्ठभूमि के प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रतिभागियों में, प्रबन्धन क्षेत्र, इंजीनियरिंग, मानविकी एवं समाजिक विज्ञान, मेडिकल आदि क्षेत्रों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। हमे आशा है कि प्रतिभागी आगामी दिनों में बेसिक से लेकर एडवांस रिसर्च तकनीकि से अवगत होंगे जो उनके कैरियर के लिये बहुत उपयोगी होगी।

कार्यक्रम का शुभारम्भ एफ.डी.पी. संरक्षक डा0 नायला रूश्दी, निदेशक, आई.आई.एल.एम. लखनऊ एवं श्री ए0के0 माथुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल.एम.ए, एफ.डी.पी. चेयर डा0 शीतल शर्मा, डीन आई.आई.एल.एम., लखनऊ, एफ.डी.पी. ट्रेनर्स डा0 संजय मेधावी, प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय, डा0 मसूद सिद्दीकी प्रोफेसर जयपुरिया इन्सिटिट्यूट आॅफ मैनेजमेन्ट और डा0 किरनलता डंगवाल असिस्टेन्ट प्रोफेसर लखनऊ विश्विद्यालय की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

फैकल्टी डेवेलपमेन्ट प्रोग्राम के पहले दिन प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह एवं ऊर्जा से भाग लिया। सभी प्रतिभागी रिसर्च से सम्बन्धित नयी तकनीक सीखने के लिये बहुत उत्सुक थे। प्रतिभागियों ने ट्रेनर्स से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिसके उन्हे संतोषजनक उत्तर मिले। इस अवसर पर एफ.डी.पी. आयोजन समिति के सदस्य प्रो0 सचिन श्रीवास्तव, प्रो0 विभूती गुप्ता, प्रो0 तौसीफ इरफान एवं प्रो0 अजहरूद्दीन भी उपस्थित रहे।