नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास छह घुसपैठियों को मार गिराया है.

रक्षा प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करने वाले पांच आतंकवादियों को मारा गिराया. प्रवक्ता ने बताया कि कार्रवाई जारी है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने मुस्लिम के पवित्र महीने रमजान को देखते हुए जम्मू कश्मीर में एकतरफा सीज़फायर की घोषणा की है. हालांकि इसके बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें सामने आ रही हैं.

इससे पहले सेना ने 6 जून को भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद घुसपैठियों को ललकारा और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. इस कार्रवाई में दो जवान घायल भी हुए थे.