लखनऊ: प्रमुख डेरी और डेयरी उत्पाद निर्माता आनंदा ने आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कंपनी के स्वामित्व वाले अपने पहले चार आउटलेट्स की शुरूआत की। कंपनी बड़ी संख्या में ग्राहकों को शुद्ध दूध और दूध से बने उत्पादों को उपलब्ध कराना चाहती है। इसलिए कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2018-19 में शहर में 10 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश के साथ लगभग 150 स्टोर्स खोलने की है। इस निवेश की पेशकश यूपी इन्वेस्टर समिट 2018 के दौरान उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रूपये निवेश करने की पूर्व में की गई प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में की गई है। कानपुर में दस कंपनी आउटलेट्स के साथ आनंदा डेयरी ने लखनऊ में मालवीय, गोमती नगर, इंदिरानगर और नरही में पहले चार आउटलेट्स की पेशकश की है।

इस अवसर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये श्री राधे श्याम दीक्षित, चेयरमैन और संस्थापक, आनंदा ग्रुप ने कहा, ‘‘आनंदा में हमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हमारे पहले चार कंपनी आउटलेट्स का शुभारंभ करने की घोषणा करते हुये बेहद खुशी हो रही है। इन नये आउटलेट्स को आज शुरू किया जाना हमारे ग्राहकों के लिये सेहतमंद और पोषक तत्वों से युक्त डेरी उत्पादों को उपलब्ध कराने के हमारे विजन को पूरा करने के दिशा में एक कदम है। लखनऊ हमारे लिये एक संभावित बाजार है और हमें पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के लिये हमारी विस्तार योजनाओं को पूरा करने में यह शहर एक प्रमुख भूमिका निभायेगा। हमारे ग्राहकों के लिए नजदीकी स्थान पर उपलब्ध होने की हमारी प्रतिबद्धता आनंदा के लिए इस शहर के महत्व पर जोर देती है।‘‘