ओवैसी बोले, प्रणव के नागपुर जाने के बाद ख़त्म हो गयी कांग्रेस
हैदराबाद: हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसीने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस खत्म हो गई'. वह यही नहीं रुके, हैदराबाद के सांसद ने कहा कि जो शख्स 50 सालों तक कांग्रेस में रहा और फिर देश का राष्ट्रपति रहा हो वह आरएसएस के मुख्यालय पहुंच गया, क्या अब भी आप लोग इस पार्टी (कांग्रेस) से उम्मीद करते हैं. गौरतलब है कि 7 जून को पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके जाने के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने ही कई बयान दिये थे और उनसे फिर विचार करने की अपील की थी. लेकिन डॉ. प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया. नागुपर जाकर पहले तो डॉ. मुखर्जी ने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के बारे में विजिटर डायरी में लिखा कि वह भारत माता के महान सपूत थे








