लखनऊ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के शनिवार को जारी CBSE Class 12 result के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट में 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार एक प्रतिशत ज्यादा छात्र पास हुए हैं. गाजियाबाद की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं के एग्जाम में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं. मेघना को हिस्ट्री, जियोग्रफी, साइकॉलजी, इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक आए हैं. जबकि इंग्लिश कोर में उन्हें 99 अंक मिले हैं. खास बात ये है कि टॉप-10 में छह स्टू़डेंट्स यूपी के हैं. इनके नाम हैं मेघना श्रीवास्तव, अनुष्का चंद्रा, सुप्रिया कौशिक, नकुल गुुप्ता, क्षितिज आनंद और अनन्या सिंह.

इसी कड़ी में गाजियाबाद की ही अनुष्का चंद्रा ऑल इंडिया सेंकेंड टॉपर हुई हैं. उन्हें 500 में से 498 अंक मिले हैं. अनुष्का को भी मेघना की तरह हिस्ट्री, जियोग्रफी, साइकॉलजी, इकोनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक मिले हैं. जबकि इंग्लिश कोर में उन्हें 98 अंक आए हैं.

सीबीएसई की 12वीं कक्षा के घोषित नतीजे में भी राजधानी के मेधावियों ने अपना झंडा गाड़ा है. रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विकास नगर ब्रांच के बलबीर यादव ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम यादव ने 97.6 व दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

बता दें कि 5 मार्च से 27 अप्रैल 2018 तक सीबीएसई 12वीं के बोर्ड एग्जाम हुए थे. इस बार 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं वहीं पिछली बार 82.02 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है.