नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को इस बात माना है कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और एसपी का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक चुनौती होगी। लेकिन, उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि बीजेपी कांग्रेस को दोनों में से किसी एक रायबरेली या अमेठी में जरूर हराएगी।

मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- अगर बीएसपी और एसपी एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। लेकिन, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम एक सीट जीतेंगे वो चाहे अमेठी की हो या फिर रायबरेली की।

अमित शाह ने कहा कि वह अपने पुराने सहयोगी शिवसेना का महाराष्ट्र में साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं। लेकिन, जोर देकर कहा कि अगर शिवसेना अलग रास्ता अख्तियार करेगी तो बीजेपी को पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- “साल 2019 में बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ लड़ेगी। हम उन्हें एनडीए से बाहर नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, अगर वे अलग रास्ता अख्तियार करते हैं तो ये उनकी इच्छा है। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं।”