लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बागपत रैली पर चुनाव आयोग ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है. कैराना लोकसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बागपत में 27 मई को प्रधानमंत्री की रैली है. इस रैली में ईस्‍टर्न पेरीफरल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन होना है. ऐसे में राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. उन्‍होंने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन करार दिया था.

चुनाव आयोग के मुताबिक कैराना लोकसभा का चुनाव क्षेत्र बागपत ज़िले में नहीं आता. कैराना लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर और शामली ज़िले में आता है. राष्ट्रीय लोकदल ने चुनाव आयोग से रैली पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा था कि रैली से कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदाता प्रभावित होंगे. गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को चुनाव होने हैं. आरएलडी की बात करें तो यह चुनाव साल 2019 में होने वोल लोकसभा चुनाव में उसके भविष्‍य को तय करेगा. यही वजह है कि आरएलडी इस चुनाव में किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहता है.