मुजफ्फनगर: सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला सामने आया है। नशे में धुत एक व्‍यक्ति ने एक मंदिर में घुसकर भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमा को तोड़ दी। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ के अनुसार, यह घटना जिले के खतोली शहर की है। सर्किल ऑफिसर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बारे में मंगलवार (15 मई) शाम को पता चला था। भगवान शिव का मंदिर शहर के देवीदास इलाके में स्थित है। स्‍थानीय लोग जब शाम को मंदिर गए तो उन्‍हें मूर्तियों के खंडित होने का पता चला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां बड़ी संख्‍या में लोग जुटने लगे थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के खिलाफ त्‍वरित कार्रवाई की मांग करने लगे थे। विवाद बढ़ता देख स्‍थानीय पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले का पता चला था। हालात को देखते हुए खतोली और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बेहद सख्‍त कर दी गई है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के अतिरिक्‍त जवानों को तैनात क‍र दिया गया है।