इंदौर: आईपीएल 2018 के अंतर्गत आज खेले गए मैच में विराट कोहली की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. मैच में विराट ब्रिगेड के सामने किंग्‍स इलेवन किसी क्‍लब टीम की तरह नजर आई. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में किंग्‍स इलेवन ने अपने प्रदर्शन से बुरी तरह निराश किया. होल्‍कर मैदान पर विराट के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए किंग्‍स इलेवन 15.1 ओवर में केवल 88 रन बनाकर ढेर हो गई.उमेश यादव ने तीन विकेट लिए.आईपीएल के मौजूदा सीजन का यह सबसे कम स्‍कोर रहा. जवाब में 89 रन का टारगेट आरसीबी के लिए बेहद आसान साबित हुआ. कप्‍तान विराट कोहली ने 48 (28 गेंद, छह चौके और दो छक्‍के)और पार्थिव पटेल ने 40 रन (22 गेंद, सात चौके) पर नाबाद रहते हुए 8.1 ओवर में ही टीम को जीत तक पहुंचा दिया. उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

इस जीत के साथ आरसीबी ने प्‍लेऑफ की अपनी धुंधली सी उम्‍मीदें बरकरार रखी हैं. हालांकि इसके लिए टीम को अपने शेष मैचों में जीत हासिल करने के साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. दूसरी ओर किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आत्‍मघाती प्रदर्शन करते हुए आगे की राह मुश्किल बना ली है.आरसीबी के अब 12 मैचों में पांच जीत और 7 हार के साथ 10 अंक हैं. अंक तालिका में विराट की टीम अभी भी सातवें स्‍थान पर है. किंग्‍स इलेवन 12 मैचों में छह जीत और इतनी ही हार के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है. अश्विन की टीम के 12 अंक हैं. कोलकाता और राजस्‍थान रॉयल्‍स के भी 12-12 अंक हैं लेकिन इन दोनों टीमों का नेट रनरेट पंजाब से बेहतर है.